खरीफ 2024 के मुकाबले पिछले तीन वर्षों की बिजाई आकड़े व समीक्षा

16-Jul-2024 09:56 AM

खरीफ 2024 के मुकाबले पिछले तीन वर्षों की बिजाई आकड़े व समीक्षा

(लाख हेक्टेयर में)

धान

15/07/21-155.53

15/07/22-128.50

15/07/23-95.78

15/07/24-115.64

★ धान बिजाई गत वर्ष से 19.85 लाख हेक्टेयर उछलकर 115.64 लाख हेक्टेयर पहुंची।

★ गत वर्ष यह बिजाई 95.78 लाख हेक्टेयर थी परन्तु 2021 व 2022 के मुकाबले घटी।

★ 2021 व 2022 में मानसून समय पर उत्तर भारत में आया था परन्तु 2024 में थोड़ा लेट जिसके फलस्वरूप बिजाई पर दिखाई दे रहा है असर।

★ पंजाब, हरियाणा में धान बिजाई जोरों पर, मध्य प्रदेश में भी बिजाई अच्छी।

★ सीजन भर ऊंची कीमतों को देख व अच्छी बारिश होने से बिजाई रफ़्तार और बढ़ सकती है।

----★ आई ग्रेन इंडिया का मानना है कि इस वर्ष बिजाई पिछले तीन वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंच सकती है।

★ अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में चावल की घटी कीमतों का असर निर्यात पर पड़ने लगा।

★ निर्यातकों ने सरकार से निर्यात शुल्क में बदलाव करने को कहा।

★ देखना होगा कि बजट में या बजट से पहले सरकार चावल निर्यात नियमों में क्या बदलाव करती है।

★ चावल में तेजी तभी आ सकती है जब सरकार हस्तक्षेप करेगी।

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Sowing figures and review of last three years in comparison to Kharif 2024

(in lakh hectares)

Paddy

15/07/21-155.53

15/07/22-128.50

15/07/23-95.78

15/07/24-115.64

★ Paddy sowing jumped by 19.85 lakh hectares from last year to 115.64 lakh hectares.

★ Last year this sowing was 95.78 lakh hectares but decreased compared to 2021 and 2022.

★ In 2021 and 2022, monsoon arrived in North India on time but in 2024 it was a little late, due to which the effect is visible on sowing.

★ Paddy sowing in full swing in Punjab, Haryana, sowing is also good in Madhya Pradesh.

★ Due to high prices throughout the season and good rains, the pace of sowing may increase further.

★ I Grain India believes that this year sowing may reach the highest level in the last three years.

★ The reduced prices of rice in the international markets have started affecting the exports.

★ Exporters have asked the government to change the export duty.

★ It remains to be seen what changes the government makes in the rice export rules in the budget or before the budget.

★ Rice prices can rise only when the government intervenes.